डीसी और एसपी छापमेारी के लिए अहले सुबह पहुंचे गिरिडीह जेल
- जांच के दौरान हुआ एक मोबाइल बरामद
- अहले सुबह 5 बजे पहुंचे थे सभी अधिकारी
गिरिडीह । गिरिडीह सेंट्रल जेल में शुक्रवार की अहले सुबह छापेमारी हुई। छापेमारी को लेकर खास ये रहा की खुद डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेनू ने अधिकारियो के साथ जेल के एक-एक स्थान को खंगाला। जबकि इससे पहले तक सिर्फ डीएसपी स्तर के अधिकारियों द्वारा छापेमारी किया जाता था। वैसे छापेमारी में सदर एसडीएम विशालदिप खलको, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह के साथ डीएसपी संजय राणा समेत जिला मुख्यालय के तीन थानों के थाना प्रभारी और जवान शामिल हुए। ढाई घंटे तक चले छापेमारी के दौरान जेल के विस्तारीत बैरक के सीढ़ी के नीचे एक मोबाइल बरामद हुए।
अहले सुबह हुए छापेमारी से जेल प्रशासन की नींद तो उड़ा ही। साथ ही जेल के बंदियों में भी भय रहा। सुबह करीब 5 बजे डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेनू के साथ सभी अधिकारी जेल पहुंचे और सबसे पहले जेल के पुरुष बैरक को खंगाला। इस दौरान विस्तारीत बैरक के सीढ़ी के नीचे मोबाइल बरामद हुआ। इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जेल के महिला बैरक को भी खंगाला गया। हालांकि महिला बैरक से कुछ आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ। लेकिन सीढ़ी के नीचे से मोबाइल बरामद होने के बाद अब सवाल जेल प्रशासन पर उठ रहे है की जेल के भीतर मोबाइल कैसे पहुंचा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।