LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा में हुआ जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम 2021 का आयोजन

  • उपायुक्त ने बच्चों को किया प्रोत्साहित, कहा ऐसे कार्यक्रम से मिलती है ऊर्जा

कोडरमा। कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में गुरुवार को झारखंड शिक्षा परियोजना कोडरमा के सौजन्य से जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम 2021 का आयोजन किया गया। संगम का उद्घाटन उपायुक्त आदित्य रंजन, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया गया।

मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने अपने पढ़ाई के दिनों को याद करते कहा कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम होने से हमे आगे बढ़ाने की ऊर्जा मिलती है। इस तरह के कार्यक्रम से अपने अंदर की छिपी हुनर को दिखाने का मौका मिलता है। कहा कि कस्तूरबा संगम एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है, जिसका बच्चे इंतजार करते हैं। इस तरह के कार्यक्रम रुकना नहीं चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप हर क्षेत्र में बेहतर करते हुए अपने स्कूल, शिक्षका का मान-सम्मान राज्य स्तर पर रौशन करें। खेल-कूद, गायन, नृत्य या विज्ञान प्रदर्शनी में बहुत कुछ अच्छा करते हैं, तो आप अपने स्थान का नाम रौशन कर सकते हैं। कहा कि कस्तूरबा विद्यालय में किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो हमें सूचित करें तत्काल निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले बच्चों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास में पठन-पाठन के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कस्तूरबा संगम कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अत्यंत ही सुनहरा अवसर है। इस तरह के आयोजन से माता-पिता एवं समुदाय भी बच्चों को आगे बढ़ते देखकर विद्यालय से जुड़ते हैं। इस तरह की गतिविधियों का संचालन विभिन्न स्तर पर कराने से छात्राओं में शैक्षणिक विकास के साथ-साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। कहा कि कस्तूरबा संगम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभाओं की पहचान करते हुए सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के माध्यम से गुणात्मक सुधार करना है।

जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम 2021 कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, विज्ञान बैंड प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालय के बच्चियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाया गया था, जहां उपायुक्त श्री रंजन द्वारा बच्चियों द्वारा विज्ञान से संबंधित बने गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में सफल बच्चियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।

मौके पर अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, एडीपीओ शिव मल्लिक व स्कूल के शिक्षणगण व बच्चे मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons