नीजि स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम
- कोविड नियमों का अनुपालन नहीं करने की मिल रही थी शिकायत
- स्कूल प्रबंधन से कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने का किया आग्रह
- नियमों का उल्लघंन करते पाये जाने पर दी कार्रवाई की चेतावनी
कोडरमा। उपायुक्त के दिशा-निर्देशानुसार एवं स्थानीय गुप्त सूचना के अनुसार अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा आज सुबह कई प्राईवेट स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में पाया गया कि कई प्राईवेट स्कूलों के द्वारा आपदा एवं कोविड गाईड लाईन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उनके द्वारा प्रारंभिक कक्षाएं एलकेजी, यूकेजी से कक्षा-05 तक के बच्चों को भी स्कूलों में बुलाया जा रहा है, जो सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन है, जिसके कारण बच्चों को जान का खतरा है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा सभी स्कूलों को अविलम्ब सील करने का निर्देश दिया गया है। अगले चौबीस घंटे के अन्दर सभी स्कूल सील हो जायेंगे। जिसमें ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, जेपीएस, नूतन हैं। साथ ही साथ सभी स्कूलों से आग्रह किया गया है कि किसी भी स्कूल में कोविड गाईड लाईन का उल्लंघन न हो। कक्षा-01 से कक्षा-05 तक के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाना है। कक्षा-06 से उपर के सभी बच्चे जो स्कूल आ रहें हैं उन्हें मास्क पहन कर ही रखना है एवं सभी शिक्षक मास्क पहन कर स्कूल आयेंगे एवं स्कूल में सेनिटाईजर की पूरी व्यवस्था हो।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिन पहले कक्षा-06 की बच्ची का कोविड पॉजिटिव आया था और इसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से कोविड नियमों को सख्ती से अनुपालन कराना चाहती है। जिला प्रशासन ने सभी प्राईवेट स्कूलों से यह भी अपील की कि कोविड के तिसरी लहर की आहट को देखते हुए हमें किसी तरह की ढील/कोताही नहीं बरतनी है। साथ ही साथ यह भी अपील की कि सभी लोग टीकाकरण में अपना शत-प्रतिशत जन भूमिका निभायें। जिनका किसी कारणवश टीका छुट गया है वे अपना टीका जरूर लें। नियमित तौर पर आपके अधिकार, आपके सरकार, आपके द्वारा में ये कैम्प लगाये जा रहे हैं एवं तिसरी लहर से कोडरमा को बचाने में सहयोग करें। जो स्कूल कोविड के गाईड लाईन का उल्लंघन करते हुए पाये जायेगंे उनके विरूद्ध नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी।