गिरिडीह जिप के बोर्ड की में जिप सदस्य ने बिरनी सीओ और राजस्व कर्मचारी पर लगाया दाखिला खारिज के नाम पर घुस मांगने का आरोप
आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकर्म में लाभुको से मांगा जा रहा घूस
दो विधायक के मौजूदगी में जिप सदस्यो ने किया जमकर हंगामा
गिरिडीहः
गिरिडीह जिला पर्षद के बोर्ड की बैठक बुधवार को पर्षद के सभागार में हुआ। दो विधायक और जिप अध्यक्ष राकेश महतो समेत अधिकारियो के मौजूदगी में हुए बैठक में इस बार भी जनहित के योजनाओं पर चर्चा कम ही हुआ। तो विवाद जमकर हुआ। जबकि बैठक साल 2022 2023 में जिले भर में कई योजनाओं को लेकर बैठक आहूत था। लिहाजाए बैठक सुरु होते ही देवरी की जिप सदस्य मीरा तिवारीए सरिया की राजनीकोर और बगोदर की पूनम देवी ने यह कहते हुए हंगामा करना सुरु कर दिया की साल 2021-2022 में अब तक उनके क्षेत्र कोई योजना नहीं दिया गया। अब हालात ऐसे है की इलाके के लोग जनहित की योजना की मांग कर रहे है। जिप सदस्यो का यह भी कहना था की जब सारा राशि रखा हुआ है तो उसे योजनाओं में खर्च क्यों नही किया जा रहा। जिप सदस्यो के हंगामा के कारण ही गांडेय विधायक सरफराज अहमद बैठक छोड़ कर जाने को मजबूर हो गए। हालाकि बगोदर विधायक विनोद सिंह इस दौरान जेएमएम विधायक सरफराज अहमद को बैठक में शामिल होने का इशारा किया। लेकिन गांडेय विधायक सरफराज अहमद इसके बाद भी नहीं रुके।
इसके बाद बिरनी के जिप सदस्य ने बैठक में ही बिरनी अंचलाधिकारी और एक राजस्व कर्मचारी पर एक जमीन के दाखिल खारिज बनाने के नाम पर घुस मागने का आरोप लगाते हुए कहा की बिरनी के खरकरी पंचायत की एक महिला पिछले कई महीने से इसी दाखिला खारिज नही होने के कारण घूम रही है। इस बीच जब जिला प्रशासन द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकारए आपके द्वार कार्यकर्म किया गया। तो बिरनी की महिला से सीओ और राजस्व कर्मचारी ने बगैर पैसे दिए दाखिल खारिज करने से भी इंकार कर दिया। बिरनी के जिप सदस्य की शिकायत पर ही बगोदर विधायक ने भी डीडीसी से मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा की सीओ और कर्मचारी को लेकर ऐसे शिकायत अब भी आ रहे है।
इधर इसी हंगामा के बीच डीडीसी शशि भूषण मेहरा और जिप अध्यक्ष राकेश महतो ने जिप सदस्यो से साल 2022-2023 में लिए जाने वाले योजनाओं का जिक्र किया। साथ ही कहा की हर जिप सदस्य अपने अपने इलाके में अबाधए अनाबद्ध और पेयजल से जुड़ी योजनाओं के साथ स्वच्छता योजनाओं का अनुशंसा कर दे। जिसे आने वाले साल में अनुशंसा किए गए योजनाओं को स्वीकृति दिया जा सके। डीडीसी मेहरा ने इस दौरान जानकारी भी दिया की अनाबध और स्वच्छता समेत पेयजल की सारी योजना पर 30 फीसदी राशि ही खर्च करना है। इधर बैठक में जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवानए जिला पर्षद के अभियंता भोला राम समेत जिप सदस्य अनूप पांडेय समेत कई मौजूद थे।
इधर इसी हंगामा के बीच डीडीसी शशि भूषण मेहरा और जिप अध्यक्ष राकेश महतो ने जिप सदस्यो से साल 2022 2023 में लिए जाने वाले योजनाओं का जिक्र किया। साथ ही कहा की हर जिप सदस्य अपने अपने इलाके में अबाधए अनाबद्ध और पेयजल से जुड़ी योजनाओं के साथ स्वच्छता योजनाओं का अनुशंसा कर दे। जिसे आने वाले साल में अनुशंसा किए गए योजनाओं को स्वीकृति दिया जा सके। डीडीसी मेहरा ने इस दौरान जानकारी भी दिया की अनाबध और स्वच्छता समेत पेयजल की सारी योजना पर 30 फीसदी राशि ही खर्च करना है। इधर बैठक में जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवानए जिला पर्षद के अभियंता भोला राम समेत जिप सदस्य अनूप पांडेय समेत कई मौजूद थे।