LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

किसान मंच के द्वारा माले को दिए गए ज्ञापन को विधायक विनोद सिंह ने लिया गंभीरता से

  • कहा माले ऐसे मामलों में जनता के साथ
  • किसी भी योजना का लाभ लेने के किसानों से मांगा जाता है जमीन का कागजात

गिरिडीह। एक सप्ताह पूर्व किसान सभा के बैनर तले आयोजित आया किसान विधायक के द्वार कार्यक्रम के तहत माले के गिरिडीह विधानसभा सभा प्रभारी राजेश सिन्हा और ऐपवा नेत्री प्रिति भाष्कर के समक्ष आये किसानों ने जो ज्ञापन दिया था उसको बगोदर विधायक ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है। विधायक विनोद सिंह ने कहा कि माले हमेशा ऐसे मुद्दो को उठाता रहा है, इसलिए किसान मंच ने गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व प्रीति भाष्कर के समक्ष ज्ञापन दिया है इस ज्ञापन को हम आगे बढाएंगे।


उन्होंने कहा कि ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के अधिकांश किसानों की जमीन ऑनलाइन इन्ट्री नहीं हुई है जिस वजह से किसानों के जमीन का रसीद भी निर्गत नहीं हो रहा है। परिणाम स्वरूप रसीद के अभाव में अधिकांश किसान को कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल पा रही है। कहा कि किसान को भय है कि कोई भुमाफिया जमीन छीन न लें। कहा कि किसान जब अपने जमीन का ऑनलाइन इन्ट्री कराने के लिए जाते है तो किसान से रजिस्टर टू और खतियान का नकल मांगा जाता है, अब अभिलेखागार में महीनों चक्कर लगाना पड़ता है, ऐसे कई मुद्दे को चिन्हित किया गया था, उस पर संबंधित अधिकारी को पहल करने की जरूरत है।


गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि माले से सभी को उमीद रहता है सरकार को चाहिए जिन बातों को बोलकर सरकार आई थी उसपर पहल की जाए गैर मजरुआ जमीन का वादा भी जस के तस है, सरकार की मनसा क्या क्या झारभूमी साइट को भी बंद किया गया है आम लोग परेशान है,हरेक जिले में हजारों लोग बेरोजगार हो गए है।
ज्ञापन देने आए लोग की अगुवाई जिला संरक्षक, अध्यक्ष किसान मंच, उपाध्यक्ष ज्योति सोरेन, उपाध्यक्ष जोगेश्वर ठाकुर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य लोग कर रहे थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons