आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
- बीडीओ ने स्टॉल का लिया जायजा
गिरिडीह। गावां प्रखंड के गावां पंचायत भवन में आपका अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रम निबंधन लाभ, स्वास्थ्य जांच, कोविड टीका, जमीन से संबंधित, जमीन मापी, मनरेगा, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास, किसान क्रेडिट कार्ड जैसे योजनाओं के लाभ के लिए स्टॉल लगाए गए थे। पंचायत के ग्रामीण कार्यक्रम में पहुंच कर अपनी-अपनी समस्याओं के साथ-साथ योजनाओं के लाभ के लिए अपना आवेदन संबंधित स्टॉल पर जमा किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति पहुंचे और स्टॉल पर मौजूद कर्मचारियों से बात कर जमा किए जा रहे आवेदनों की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही धोती साड़ी का भी लाभुकों के बीच वितरण किए।
मौके पर एमओ प्रदीप राम, नाजिर अरविंद सिंह, विकास कुमार, भाजपा नेता मुन्ना सिंह, वहाब खान, जीप सदस्य राजेन्द्र चौधरी, मुखिया अनुरूपा देवी, बनारस सिंह, कन्हाय राम, पंचायत सेवक प्रभु हाजरा समेत कई लोग मौजूद थे