आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा के गिरिडीह पिछड़ी जाति मोर्चा ने दिया धरना
गिरिडीहः
भाजपा के पिछड़ी जाति मोर्चा के गिरिडीह कमेटी ने बुधवार को शहर के अबेंडकर चाौक पर धरना दिया। पिछड़ी जाति मोर्चा का यह धरना झारखंड में 27 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर था। लेकिन धरना में आरक्षण के चर्चा के बजाय हेमंत सरकार के विफल कार्यकाल को लेकर हुआ। धरने का नेत्तृव मोर्चा के नेता डा. राजेश पोद्दार कर रहे थे। तो धरने में पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रर्देश मंत्री एजाज अहमद सोनू समेत कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर धरने को संबोधित करते हुए भाजपा नेता चुन्नूकांत ने कहा कि पिछड़ी जाति को उनका अधिकार तो सरकार नहीं दे पा रही है। अब जमीन और खनिजों को लूटने काम राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। बालू से लेकर पत्थर व कोयला तक हेमंत सरकार के कार्यकाल अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। लेकिन जरुरतमंदो को कोयला और बालू नसीब तक नहीं हो रहा। इस दौरान पूर्व विधायक शाहाबादी ने कहा कि हेमंत सरकार से झारखंड का कितना भला होना है। यह दो सालों में दिख चुका है। जितने वादे और दावों को पूरा कर इस सरकार ने सत्ता तो हासिल कर लिया। अब जनता को ठगने का काम कर रही है। इस बीच धरने को भाजपा नेत्री शालिनी बैशखियार, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने भी संबोधित किया। जबकि धरने में सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, संतोष गुप्ता, अनूप सिन्हा, संत कुमार लल्लू, विश्वनाथ स्वर्णकार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।




