LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बैंक ऑफ इंडिया की अटका शाखा को नए भवन में किया गया शिफ्ट

  • बैंक में बीते दिनों आग लगने से हो रही थी परेशानी
  • खाताधारियों को नही होगी परेशानी: जोनल मैनेजर

गिरिडीह। बगोदर के अटका स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बीते दिनों आग लग जाने के कारण ग्राहकों को हो रही परेशानी को देखते हुए शाखा के निकट ही एक नए भवन में बैंक को शिफ्ट किया गया है। नए भवन में शाखा का विधिवत् उद्घाटन बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर धनंजय कुमार ने फीता काटकर किया।
मौके पर जोनल मैनेजर धनंजय कुमार ने कहा कि बीते दिनों शाखा में आग लग जाने के बाद स्थानीय ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए इस नए भवन में शाखा को शिफ्ट किया गया है। बैंक की शाखा इसी भवन के ऊपरी तल्ले पर निर्माण करवाया जा रहा है जिसमंे ग्राहकों की सुविधा के लिए अत्याधुनिक मशीनें भी उपलब्ध रहेंगी। फिलहाल इस अस्थाई कार्यालय में बैंक के सभी कार्य पूर्ववत होंगे।


मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के जिला अग्रणी पदाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि बैंक में आग लगने से कई कागज़ात जले हैं पर स्थानीय लोगों, फायर ब्रिगेड और प्रशासन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जिससे कई महत्वपूर्ण कागज़ात जलने से बच गए हैं। कहा कि खाताधारियों को बिल्कुल भी परेशान होने की ज़रूरत नही है। सभी प्रकार का लेनदेन बगोदर की बैंक ऑफ इंडिया की जरमुने शाखा, बगोदर शाखा और अटका में बनाये गए नई शाखा में बिल्कुल पहले की तरह ही होंगे। कहा कि ग्राहकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित है, खाताधारियों को किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।


मौके पर स्थानीय भाजपा नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल, ज़िला परिषद सदस्य पूनम महतो, पवन महतो, मुखिया जीवाधन मंडल समेत स्थानीय लोगों ने ग्राहकों की सुविधा के इतने कम समय में वैकल्पिक व्यवस्था बहाल करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक की प्रशंसा की है। मौके पर शाखा प्रबंधक चंचल चमन के अलावे सभी बैंक कर्मी और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons