LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोविड 19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने को लेकर हुई बैठक

  • सहायिका सेविका सहित अन्य को दिया गया लोगों को जागरूक करने का निर्देश

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति के अध्यक्षता में कोविड 19 वैक्सीनेशन नियमित टीकाकरण से सबंधित एक बैठक किया गया। बीडीओ संतोष प्रजापति ने कहा कि सभी सहयिका, सेविका गांव-गांव जाकर सभी को कॉविड वैक्सीनेशन लेने के लिए प्रेरित करें। जिनको परेशानी है प्रचार प्रसार के लिए गाड़ी की सुविधा मिलेगी, 30नवंबर तक जो वैक्सीनेशन नही लिया है शत प्रतिशत ले। साथ ही सभी एनजीओ और सभी विभाग को निर्देश दिया अपने स्तर से मोनिटर करे जो छूट गया है या जो वैक्सीनेशन नही लेता हो उस व्यक्ति को चिन्हित कर वैक्सीन लगवाने को प्रेरित करंे।


बैठक में चिकित्सा प्रभारी रंजीत कुमार, एमओ पवन कुमार, सीओ असीम बाड़ा, जागो फाउंडेशन प्रदीप कुमार, अर्चना सहाय, रोजिन मुर्मू, किरण बेसरा, रेखा कुमारी आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons