LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पंचायत सेवक पर लगाया मनरेगा में गड़बड़ी करने का आरोप

  • बीडीओ को आवेदन देकर की जांच की मांग


गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के खिजुरी पंचायत के प्रधान कार्यकारणी समिति उर्फ मुखिया बड़का टुड्डू ने पंचायत सचिव अमीर लाल बैठा पर मनरेगा कार्य में भारी गड़बड़ी कर राशि गबन का आरोप लगाकर बीडीओ को आवेदन दिया है। आवेदन अपनी बेटी बसंती देवी के द्वारा दिया गया। बता दे कि खिजुरी पंचायत के प्रधान कार्यकारणी समिति के बड़का टुडू व उनके बेटी सहित दर्जनों ग्रामीणों के अनुसार खिजुरी में लगभग एक सौ मनरेगा से निर्मित डोभा स्थल पर बोर्ड नही लगाया गया और डोभा में बोर्ड लगाने के नाम पर प्रत्येक बोर्ड तीन हजार रुपया के हिसाब से अस्सी डोभा का बोर्ड का पैसा निकासी कथित भेंडर के मिलीभगत से कर लिया गया।


बीजेपी नेता कपिल यादव ने कहा कि मनरेगा से विभिन्न योजना में भी कही बोर्ड नही लगा है। 14वीं व 15वीं वित्त योजना से सिंचाई कूप निर्माण व जीर्णाेद्वार करने में भी भारी गड़बड़ी की गई है। प्राक्कलन राशि से अधिक की निकासी की गई है। पंचायत के मुखिया के द्वारा योजना का एमबी मांगने पर देखने को नही दिया जाता है। कार्यकारणी में बिना योजना का पारित किए कार्य की गई। उक्त सभी बिंदुओं पर जांच कर पंचायत सेवक पर कार्रवाई की मांग की है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons