नवयुवक समाज सेवी संघ ने दीपावली पर जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटे मिठाई एवं पटाखे
- समाज में एकता और सामाजिक कुरितियों को दूर करने का दिया संदेश
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत पिहरा पूर्वी के अनेक गांव में नवयुवक समाज सेवी संघ के द्वारा प्यार बांटते चलो अभियान चलाया गया है। जिसमें जरूरतमंद गरीब बच्चों के बीच मिठाई, पटाखे एवं मोमबत्ती, दिया बाती का वितरण किया गया।
मौके पर युवा संघ के अध्यक्ष राजमणि पांडे के द्वारा बताया गया कि दीपावली हिंदुओं का महापर्व है। हिंदू मान्यता के अनुसार, दिवाली के दिन ही भगवान राम 14 वर्षों के वनवास के बाद अपनी पत्नी सीता, भाई लक्ष्मण और उनके उत्साही भक्त हनुमान के साथ अयोध्या लौटे थे। अमावस्या की रात होने के कारण दिवाली के दिन काफी अंधेरा होता है, जिस वजह से उस दिन पुरे अयोध्या को दीपों और फूलों से श्रीराम चंद्र के लिए सजाया गया था। ताकि भगवान राम के आगमन में कोई परेशानी न हो, तब से लेकर आज तक इसे दीपों का त्योहार और अंधेरे पर प्रकाश की जीत के रूप में मनाया जाता है।
कहा कि दीपावली का त्यौहार हमें आपस में एकता के साथ रहने का संदेश देता है। हम सभी को एक साथ मिलकर रहना चाहिए और एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। समाज सेवी संघ के द्वारा समाज को एक अच्छा संदेश दिया गया कि दीपावली से जुड़ी सामाजिक कुरीतियां से हमें दूर होना चाहिए।
मौके पर युवा संघ के अध्यक्ष राजमणि पांडे, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष अकाश गुप्ता, सौरभ कुमार, सचिव सुजीत कुमार, प्रमुख सलाहकार राहुल कुमार एवं कमेटी के सदस्य राहुल कुमार, विकास कुमार, रामकुमार, आर्यन, प्रेमचंद गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।