LatestNewsकोडरमाझारखण्डपॉलिटिक्स

सांसद ने प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, जनसमस्याओं को दूर करने का दिया निर्देश

  • केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकास योजना को आम लोगों तक पहुंचाएं: सांसद

कोडरमा। कोडरमा लोकसभा के सांसद प्रतिनिधियों की बैठक कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के चाराडीह आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता कोडरमा जिला सांसद प्रतिनिधि बीरेन्द्र प्रसाद मेहता एवं संचालन हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि कोडरमा लोकसभा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरूआत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।


बैठक में मुख्य अतिथि कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने सर्वप्रथम धनतेरस, दीपावली, भैया दूज एवं आस्था का पर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर सबों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रतिनिधियों का हौसला अफजाई करते हुए सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र मे आगे बढ़कर आम लोगों की जनसमस्या का निदान करने का निर्देश दिए। कहा कि व्यस्तम कार्यक्रम होने के कारण क्षेत्र की समस्या का दायित्व प्रतिनिधियों को करना है एवं भारतीय जनता पार्टी अनुशासन की पार्टी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि सभी सांसद प्रतिनिधि अनुशासन मे रहकर लोगों की जनसमस्या का निवारण करेंगे।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकास योजना को आम लोगों तक पहुंचाना है, जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हैं। ताकि वे लोग भी आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकें।

बैठक मंे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि छोटे लाल यादव, उदय कुमार सिंह, सुनील मेहता, भरत नारायण मेहता, संजय शर्मा कैलाश यादव, देवी सिंह यादव, कल्टु सरकार, सुरेंद्र यादव, निर्मल कुमार, कविता कुमारी, राम लखन यादव, बैजनाथ बर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, बसंत मेहता, गणेश दास, रामचंद्र राम, बासुदेव यादव, कार्तिक साव, विनय मोदी, महेश अग्रवाल, ईश्वर मोदी, विनोद यादव, सुखदेव राणा, सुधीर सिंह, शीला देवी, विजय सिंह आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons