तिसरी बीआरसी कार्यालय में हुआ गुरुगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन
- बैंक द्वारा गरीब छात्रों का जीरो बैलेंस में खाता नही खोले जाने पर जताई गई नाराजगी
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो. जमालुद्दीन की अध्यक्षता में प्रखंड अंतर्गत सभी मध्य और उत्क्रमित विद्यालय के सरकारी शिक्षकांे के बीच गुरुगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षा पदाधिकारी मो. जमालुद्दीन ने कहा कि विद्यालय में नामांकित छात्रों को छात्रवृत्ति देने हेतु बैंक खाता और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। सरकारी निर्देश के अनुसार बैंक खाता जीरो बैलेंस पर छात्रों का खोला जाना है। तिसरी के बैंक छात्रों के खाता खोलने में सहयोग नही कर रही है। कुछ बैंक 500 और 1000 रूपये डिपोजिट पर खाता खोलती है जो सभी छात्रों के लिए संभव नही है। शिक्षक, छात्र और अभिभावक बैंक का चक्कर लगाकर बिना खाता खोले ही बैरंग वापस चले आते है।
उन्होंने कहा आगामी 12 नवंबर को एनएएस की परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके लिए तिसरी प्रखंड के 4 विद्यालय मिशन मध्य विद्यालय तिसरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय किसुटांड़, खिड़कियां मोड़ और मध्य विद्यालय पनियाय का चयन किया गया है। शिक्षक के अभाव में तैयारी प्रभावित न हो इसके लिए उक्त चारों विद्यालय को प्रत्येक विद्यालय 10 शिक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है।
सरकारी शिक्षक संघ के तिसरी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि छात्रों के खाता नहीं खुलने के कारण गरीब छात्र को छात्रवृत्ति नही मिल पा रही है। तिसरी प्रखंड में कई संस्था है जो सामाजिक कार्य कर रहे है। छात्रों के खाते खुलवाने हेतु कोई संस्था आगे आकर सहयोग करती तो शायद सभी छात्रों का बैंक में खाता खुल जाता और इसके पश्चात छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने की प्रक्रिया भी अपनाई जाती।
बैठक में दीपक मंडल, महेश बरनवाल, नकुल राय, शक्ति पांडेय, एहसानुल हक, काली मेहता, सरयू शर्मा, महादेव राय, राघवेंद्र मिश्रा समेत दर्जनों लोग शामिल थे।