बिस्कूट पेटियों से भरे ट्रक में धंधेबाजों ने छिपा रखा था अवैध शराब का स्टाॅक, बगोदर पुलिस ने किया खुलासा
गिरिडीहः
अवैध शराब के धंधेबाजों का कारनामा सोमवार दोपहर गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने खुलासा किया। बगोदर पुलिस ने टाॅप कंपनी के बिस्कूट के पेटी में ब्रांडेड कंपनियों के शराब छिपाकर ले जा रहे ट्रक को जब्त करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इतना ही नही बिस्कूट के लोडिंग प्वांईट पर ट्रक का नंबर कुछ और होता था। तो बीच रास्ते में इसी ट्रक का नंबर बदल कर बिहार के जगह यूपी का नंबर लगाकर धंधेबाज शराब के एक बड़े स्टाॅक को बिहार पहुंचाने की जुगाड़ में थे। लेकिन असफल रहे, क्यांेकि पुलिस ने सोमवार दोपहर बगोदर थाना पुलिस ने औंरा के लाईन होटल के समीप एक ट्रक को खदेड़ कर जब्त किया। और जांच की, तो ट्रक के पिछले हिस्से में टाॅप कंपनी बिस्कूट की पेटियां रखी हुई थी। लेकिन जब बिस्कूट की पेटियां हटाई गई। तो कई ब्रांडेड कंपनियों के शराब की पेटियां बरामद हुई। बरामद पेटियों में रीच एंड रेअर के अलग-अलग साईज के बोतलों से भरी 17-17 पेटी शराब के साथ इसी कंपनी का 60 पेटी, डेनिस स्पेशल व्हीस्की के अलग-अलग साईजों से भरे 17 और 75 पेटी और 39 शराब के पेटियां छिपी हुई मिली। लिहाजा, पुलिस भी धंधेबाजों के इस कारनामे को देखकर दंग रह गई। जब्त शराब के पेटियों की कीमत 10 लाख के करीब बताया जा रहा है।
दोपहर में मिले सफलता के बाद इलाके के एसडीपीओ नाौशाद आलम और थाना प्रभारी सरोज चाौधरी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दिया। अधिकारियों ने बताया कि बिस्कूट के पेटियों में छिपाकर शराब के अवैध कारोबार का यह मामला जिले में पहला है। जिस ट्रक में छिपाकर धंधेबाजों ने शराब का अवैध कारोबार किया है। वे कहां के रहने वाले है यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है। लेकिन ट्रक चालक बिहार के वैशाली का रहने वाला 22 वर्षीय रौशन कुमार है। जिसे पूछताछ किया जा रहा है। वैसे पूछताछ में चालक ने बताया कि बिस्कूट की पेटियां पहले धनबाद से लोड हुआ। और कुछ ही दूर पर ट्रक में इन शराब की पेटियों को लोड किया गया। जिसे बिहार पहुंचाना था। बिस्कूट लोड होने के क्रम में ट्रक का नंबर बिहार का वास्तविक नंबर ही रखा गया। लेकिन बीच रास्ते में बिहार के नंबर प्लेट उतार कर यूपी का नंबर प्लेट लगा दिया गया।