LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

हाथी के डर से रातजग्गा कर रहे ग्रामीणों से मिले माले नेता राजेश सिन्हा

  • कहा ग्रामीणों के साथ रात भर रहेंगे जंगली इलाको में, खुद देखेंगे रातजग्गा का परेशानी
  • हाथी से मरने वाली खुशबू के परिवार को नहीं मिला है मुवावजा, पति है दिव्यांग
  • ग्रामीणों को सुरक्षा दे वन विभाग वरना होगा बड़ा आंदोलन: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा श्रीरामपुर सचिव सनातन साहू, माले नेता सोनू रवानी, मुन्ना साव और अब्दुल शुभान की अगुवाई में जसपुर पंचायत पहुंचे और खेसमी परसाटांड़ में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता माले नेता नवीन सिंह ने की। बैठक में मुख्य रूप से जंगली हाथियों के डर से परेशान ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा और माले की टीम को ग्रामीणों ने बताया कि हाथी लगातार इस इलाके में रहता है, अभी भी एक दो हाथी को देखा गया है, रोज गाँव के जंगल में घूमता है सभी ग्रामीण रोज देखते है, कभी भी हादसा हो सकता है। अभी हाल में इसी इलाके में एक औरत को भी हाथी कुचल चुका है जिसका मुवावजा अभी तक नहीं मिला है।

कहा कि वन विभाग लगतार ग्रामीणों के साथ नाइंसाफी करते आए है। हाथी से सुरक्षा के लिए कोई टीम नहीं देते है। न ही टॉर्च न ही आग जलाने के लिए लुक न ही पटाखा, न ही तार का घेराव करते है। ग्रामीण रात भर जागते रहते है, बच्चे, बुजुर्ग, महिला रात भर जागते रहते है और घर से बाहर रहते है। इनका कोई सुध लेने वाले नहीं है। कहा कि जल्द ही वन विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया गया तो वन विभाग के सामने माले धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन को बाध्य होगी।

मौके पर मंटू तुरी, अमर तुरी, विनोद राय, भवानी तुरी, क़िस्टू कोल, रंजीत राय, संतोष राय, छोटी कोल, विकास तुरी, उपेंद्र तुरी, आशु तुरी, कैलाश तुरी, सोमर तुरी, सुजीत शर्मा, राजेन्द्र भोक्ता, छकु तुरी, जुगल तुरी, राहत तुरी, भीमलाल कोल, बजरंगी राय आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons