LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन

  • करीब 100 लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड की गई वितरित
  • लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाना उद्देश्य: डीसी

कोडरमा। बिरसा सांस्कृतिक भवन में जिला स्वास्थ्य समिति कोडरमा के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना द्वारा संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित कर पखवाड़ा का शुभांरभ किया गया।


उपायुक्त आदित्य रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि आयुष्मान भारत योजना केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं में से यह एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का लाभ कितने लोगों को मिलेगा, इसकी कोई सीमा नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर परिवार के सदस्य में किसी कारणवश गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है, तो उसके ईलाज के लिए अपनी जमापूंजी खत्म हो जाती है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज का प्रावधान है। इस योजना में केंद्र व राज्य सरकार का बहुत बड़ा योगदान है।


उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले वासी इस योजना का लाभांवित हो, इसका पूरा प्रयास रहेगा। लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सदर अस्पताल में सारी सुविधा मुहैया कराई जाये ताकि कोडरमा वासियों को ईलाज हेतु बाहर जाना न पड़े। आने वाले दिनों में सदर अस्पताल में सारी सुविधा मुहैया कराये जाने का हमारा पूरा प्रयास रहेगा।


सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 15 सितंबर से 30 सिबंतर 2021 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सदर अस्पताल में गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा है, वैसे लोगों जिनका राशन कार्ड में नाम है, वे अपना गोल्डेन कार्ड बनवा लें।


कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन, सिविल सर्जन डॉ डीपी सक्सेना, उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार द्वारा लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया। बता दें कि कोडरमा जिला में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 82476 परिवारों के 233164 सदस्यों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। कोडरमा जिले में करीब 8126 लोगों ने इस योजना का लाभ ले चुकें हैं।
मौके पर उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार, एपीआरओ अविनाश कुमार, पवन कुमार, विनित अग्निहोत्री व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व लाभुक मौजूद थे।
……………………………………………

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons