LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के नगर भवन में हुआ सोना-सबरन वस्त्र वितरण योजना का आॅनलाईन उद्घाटन

सम्मान और मंच पर आंमत्रण नहीं मिलने से नाराज सत्ता और विपक्ष के प्रतिनिधी हुए खफा

गिरिडीहः
नगर भवन में बुधवार को आपूर्ति विभाग के सोना-सोबरन धोती-लुंगी साड़ी योजना का आॅनलाईन उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया। जबकि आपूर्ति विभाग के समारोह की शुरुआत गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा, सदर एसडीएम विशाल दीप खलखो, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा समेत कई पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया। नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद-विधायक को भी शामिल होना था। लेकिन दोनों में कोई नहीं पहुंचे, तो झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, झामुमो नेता कुमार गौरव समेत अलग-अलग दलों के प्रतिनिधी शामिल हुए। लेकिन मंच पर आंमत्रित नहीं किए जाने और सम्मान नहीं मिलने से खफा इन दलों के नेता दीप जलने के साथ ही समारोह से उठकर चलते बने। इधर समारोह में सीएम हेमंत सोरेन ने डीसी के साथ मंच पर बैठे योजना के कई लाभुकों से बात किया। तो डीसी को सोना-सोबरन योजना में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने का कड़ा निर्देश भी दिया।

मौके पर डीसी ने सीएम को जानकारी दिया कि योजना के उद्घाटन दिन जिले के 13 प्रखंड के 130 लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण किया जा रहा है। जबकि आने वाले दिनों में जिले के आठ लाख से अधिक लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण किया जाएगा। इधर समारोह में एनडीसी सुदेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा के अलावे कई और पदाधिकारी व आपूर्ति विभाग के कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons