LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बढ़ती महंगाई के खिलाफ झामुमो ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

  • कहा सिर्फ पूजिपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है केन्द्र सरकार

गिरिडीह। देश मंे बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों एवं खाद्य पदार्थों के मूल्य वृद्धि के विरोध में सोमवार को झामुमो ने टॉवर चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में निकलकर टावर चौक पहुँचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुमो नेता शहनवाज अंसारी ने कहा कि केंद्र में काबिज नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए पेट्रालियम पदार्थाे पर रोजाना मूल्य वृद्धि कर रही है। देश के कई राज्यो में पेट्रोल डीजल 100 के पार कब की जा चुकी है, आम आदमी इस तानाशाही सरकार से त्रस्त हो चुकी है। कहा कि केंद्र सरकार को तत्काल पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि पर रोक लगाना चाहिए और आम नागरिक को राहत देने का काम करना चाहिए। कहा कि एक लीटर पेट्रोल डीजल पर केंद्र सरकार लगभग 55 रुपया टैक्स वसूल कर रही है।


कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्योतिंद्र प्रसाद, अजित कुमार पप्पू, इरशाद अहमद वारिस, प्रमिला मेहरा, शोभा यादव, रॉकी सिंह, राकेश रंजन, सोनू शेख, फिरोज आलम, पवन सिंह, शेखर यादव, चांद राशिद, बंटी केडिया, कौलेश्वर सोरेन, नसीम, गुड्डू, बबलू यादव, भरत यादव, ज़ाकिर, शमीम, विनोद यादव, लखन राम, अनुभव सिंह, बाजो सिंह, पांडेय यादव, राजीव विश्वकर्मा, सचिन शर्मा, विवेक सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons