LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मनरेगा योजना के तहत हो रहे कूप, बागवानी का निर्माण की जांच करने पहुंचे बीडीओ

  • निर्माण कार्य में नियम व मानकों को पूरा करने का दिया निर्देश

गिरिडीह। तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति मनरेगा योजना के तहत कूप, बागवानी का निर्माण नियम व मानकों के तहत की जा रही इसकी जांच कार्य स्थल पर जाकर की जा रही है।


जानकारी के अनुसार दो दिन से लगातार बीडीओ श्री प्रजापति मनरेगा योजना के तहत कूप व बागवानी के कार्य स्थल की जांच के दौरान मिली कमियों को पूरा करने का निर्देश सबन्धित पंचायत सेवक रोजगार, सेवक व जेई को दिए। सोमवार को खिजुरी के माधोपुर गांव में कूप निर्माण लगभग पूर्ण पाई गई। जिसकी गहराई की मापी जेई संजय साहू से कराया गया। कई कूप की मापी में कही 28 तो कही तीस फिट की गहराई मिली। मंगलवार को सिंघो पंचायत के गांवों का दौरा की गई। चार पांच कूप व बागवानी की निरक्षण किए। कूप निर्माण अधूरा बरसात के कारण छोड़ने से धंसने की कगार पर थी। अधिकांश योजना स्थल पर बोर्ड नही था।
बीडीओ श्री प्रजापति ने कहा कि योजना स्थल पर बोर्ड नही लगाना यह सबसे बड़ी कमी है। बोर्ड नही रहने से पता ही नही चलता है कि किस विभाग से ओर योजना क्या है। सबंधित पंचायत सेवक को बोर्ड लगाने और निर्माण कार्य मे हुई गड़बड़ी को सुधारने की सख्त निर्देश दी गई है। मौके पर जेई संजय साहू, मुखिया सुरेश यादव, कपिल यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons