एक्सक्लूसिव प्रिटिंग प्रेस और फास्ट फूड का हुआ उद्घाटन
- संचालक ने कहा लोगों को होगी सुविधायें
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के गांधी मैदान के बगल मे एक्सक्लूसिव प्रिटिंग प्रेस और फास्ट फूड दुकान का उद्धघाटन समाजसेवी इंब्राहिम मियां और भंडारी मुखिया प्रति निधि हरि हर शर्मा के द्वारा फिता काट कर किया गया। दुकान का संचालक मकसूद अंसारी ने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस की दुकानें खोली गई है जिसमें रेलवे टिकट, पासपोर्ट, आधार कार्ड, शादी कार्ड साथ में खाने पीने के व्यवस्था उसके बगल में एक ओर दुकानें खोली गई है। प्रिंटिंग प्रेस की दुकानें खुलने से रेलवे बुकिंग, हवाई जहाज टिकट, आधार कार्ड निकालना एवं अन्य सेवा राहगीरों को मिलेगा और इधर उधर नहीं भटकना होगा। मौके पर नाजिम खान, मो. मुमताज अंसारी, मंसूर अंसारी, वाहिद अंसारी आदि मौजूद थे।
Please follow and like us: