केशर-ए-हिन्द की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
- ग्रामीणों ने एसडीओ को दिया आवेदन
- कहा कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा ही किया जा रहा अतिक्रमण
गिरिडीह। गावां प्रखंड अंतर्गत निमाडीह पंचायत के चरकी गांव के ग्रामीणों के द्वारा केसर ए हिन्द जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ को आवेदन दिया गया। आवेदन के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि चरकी गांव में 64 डिसमिल केसर ए हिन्द जमीन है। जिसका प्लॉट संख्या 262, 263, 264, 265, 266, 267, 268 व 269 है। जिसका कुछ हिस्सा जमीन गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। साथ बचे हुए जमीन पर भी लोगों के द्वारा कब्जा करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जमीन को अतिक्रमण होने से बचाने के लिए अंचलाधिकारी गावां को दो बार आवेदन दे चुके है परंतु अभी तक कोई कार्यवाई नही की गई है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मांग किया है कि उपर्युक्त बातों को संज्ञान में लेकर पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करते हुए उचित करवाई की जाए और केसर ए हिन्द जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए। ताकि उक्त जमीन का भविष्य में जन कल्याण हेतु उपयोग में लाया जा सके।