LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बालू घाटों पर छापेमारी कर गिरिडीह डीएमओ ने किया चार ट्रैक्टर जब्त

गिरिडीहः
प्रतिबंध लगने के बाद अवैध तरीके से नदी घाट से बालू उठाव कर रहे चार ट्रैक्टर को गिरिडीह जिला खनन पदाधिकारी ने जब्त किया। खनन पदाधिकारी के साथ सदर एसडीपीओ अनिल सिंह ने बुधवार को जिले के दो बालू घाटों पर छापेमारी कर चार ट्रैक्टर जब्त किए। छापेमारी की कार्रवाई सबसे पहले बेंगाबाद के मोतीलेदा नदी घाट से हुआ। जहां एक साथ दो ट्रैक्टरों में अवैध तरीके से बालू लोड किया जा रहा था। इसी दौरान खनन पदाधिकारी के साथ एसडीपीओ ने छापेमारी किया। तो दोनों के चालक ट्रैक्टर नदी घाट पर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद बेंगाबाद पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गए। इसके बाद अधिकारी बराकर नदी पहुंचे, तो बराकर नदी में दो ट्रैक्टरों में अवैध तरीके से बालू लोड किया जा रहा था। पुलिस को देखते ही दोनों के चालक भाग निकले। हालांकि चालकों को पुलिस जवानों ने खदेड़ कर दबोचने का प्रयास किया। लेकिन दोनों चालक भागने में सफल रहे। इसके बाद डीएमओ के निर्देश पर दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना पहुंचाया गया। जहां जब्त चारों ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ केस दर्ज करने की प्रकिया की जा रही थी। इधर डीएमओ ने कड़े शब्दों में बालू के अवैध कारोबारियों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अब कार्रवाई ऐसा ही होगा, और जब जहां से बालू उठाव का गुप्त सूचना मिलेगा। वहां से वाहनों को जब्त कर केस दर्ज किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons