हेमंत सरकार के विफलता के खिलाफ गिरिडीह भाजपा ने बनाया मानव श्रृंखला
गिरिडीहः
हेमंत सरकार को विफल बताकर गिरिडीह भाजपा ने शनिवार को जिले भर में मानव श्रृंखला बनाकर सरकार को जनविरोधी बताया। सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में ही जिलाध्यक्ष महादेव दुबे और किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा के नेत्तृव में पार्टी के कई नेताआंे का जुटान हुआ। हेमंत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी नेताओं ने जमकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। तो एक-एक कार्यकर्ता सरकार विरोधी तख्तियां लिए सरकार को जनविरोधी बताया। हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पार्टी के नेता दिलीप वर्मा ने कहा कि डेढ़ साल का कार्यकाल सिर्फ झूठ के बुनियाद पर टिका हुआ है। बेरोजगारी बढ़ती गई। जीएम लैंड के खरीद-ब्रिकी को अब तक मंजूरी नहीं मिली। तो राज्य की विधी-व्यवस्था पूरी तरह से चैपट हो चुका है। इसकी चिंता भी हेमंत सरकार को नहीं है। जब राज्य के न्यायधीशों की जान सुरक्षित नहीं, तो फिर एक-एक आम व्यक्ति का क्या होगा, किसानों की बदहाली पर भी भाजपा नेताओं ने कहा कि सिर्फ दलील देकर हेमंत सरकार किसानांे को आश्वासन पर रखे हुए है। पैक्स में खरीदे गए धान का भुगतान तक किसानों को वक्त पर नहीं होता।
इधर मानव श्रृंखला में ही पार्टी के नेता चुन्नूकांत, संदीप डंगाईच, मुकेश जालान, नवनीत सिंह, प्रो. विनीता कुमारी, संजीत सिंह पप्पू, सोनू एजाज, मनोज मोर्या, रंजीत राय, छोटू खान, महेश राम, मनोज संघई, मिथुन चन्द्रवंशी, महेन्द्र वर्मा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।