द आरवीएस स्कूल में जूम एप पर हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन
- प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे जलवे
कोडरमा। झुमरी तिलैया रांची पटना रोड में स्थित द रामेश्वर वैली स्कूल में जूम एप के द्वारा बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे रानी लक्ष्मीबाई, मदर टेरेसा, राधा-कृष्ण तो कोई जवाहरलाल नेहरू, वीर भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस के किरदार को प्रस्तुत कर लोगों को अपनी कलाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्राचार्य रश्मि प्रवीन बरनवाल ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के बच्चों ग्रुप ए में है तथा कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों ग्रुप बी में शामिल किया गया था। बताया कि दो ग्रुप में ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमश विजेता होंगे।
ग्रुप ए के निर्णायक मंडली में अर्चना सिंह, अनिल पांडेय एवं रश्मि बरनवाल थी। वहीं ग्रुप बी के निर्णायक मंडली में कोमल बरनवाल, मनाली एवं एकता तिवारी थी। वहीं कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिंह और आकाश कुमार कर रहें थे।