LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की हुई शुरूआत

  • अतिथियों ने बैडमिंटन खेलकर बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह
  • राज्य के विभिन्न जिलों से करीब दो सौ प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

गिरिडीह। गिरिडीह बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरूआत इंडोर स्टेडियम में किया गया। छह दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता दिनेश यादव, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, निगम के पूर्व डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, डॉ शैलेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अतिथियों बैडमिंटन खेलकर व प्रतिभागियों को शुभकानाएं देते हुए टूर्नामेंट की शुरूआत की।

उद्घाटन के साथ हुए मैच में अंदर 17 बॉयज सिंगल के बीच मैच खेला गया। जिसमें ईशान शाह ने अंकित बांद्रा को 15-6, 15-10 से सदन अहमद खान ने अंकित भगत को 15-2 व 15-5 से पराजित किया। वहीं आदर्श कुमार पांडेय, सुरज प्रताप सिंह, दीप आदित्य, सुरदीप कुमार, अंकित कश्यप, मोहित राज, मुजाहिद राजा सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित किया।

बताया गया कि अंडर 15 और 19 के बॉयज और गर्ल्स प्रतिभागियों के बीच आयोजित टूर्नामेंट में करीब दो सौ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। वहीं टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर 15 रेफरी योगदान दे रहे है। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुकेश कुमार, नागेंद्र कुमार, रोमन सिह, समीर आनन्द सहित एसोसिएशन के कई सदस्य जूटे हुए है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons