रोटरी के सप्ताहिक कोविड टीकाकरण शिविर में 280 लोगों को लगा टीका
- कोविडशील्ड के दोनों डोज व कोवैक्सीन के दूसरे डोज की थी व्यवस्था
- टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए की गई थी बेहतर व्यवस्था
गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह आई हॉस्पिटल में सप्ताहिक कोविड टीकाकरण के तहत लगाये गये शिविर में रविवार को 280 लोगांे का टीकाकरण किया गया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोगों ने भी शिविर में आकर टीका लगवाया। रोटरी की ओर से केन्द्र में सफाई सहित टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के बेहतर व्यवस्था की गई थी। जिसकी लोग सराहना भी कर रहें थे।
बताया गया कि विगत जून माह से रोटरी गिरिडीह द्वारा टीकाकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। शिविर में सरकार द्वारा कोविडशील्ड के दोनों डोज व कोवैक्सीन के दूसरे डोज की व्यवस्था की गई थी। मौके पर टीका लेने के लिए आने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ स्थानीय पंजीकरण की भी व्यवस्था भी की गई थी।
आज के शिविर को सफल बनाने में रोटरी अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव अभिषेक जैन, संयोजक विकाश बगेरिया, नरेंदर सिंह, ओमप्रकाश डोकानिया, अशोक अग्रवाल, सारंग केडिया, अमित गुप्ता, डॉ. विनय गुप्ता, मनीष तरवे, आशीष तरवे, अंशुल जैन, मीडिया प्रभारी पीयूष मुसद्दी सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।