सीबीएसई 12वीं के परीक्षा में गिरिडीह सीसीएल डीएवी के मेराज अंसारी बने जिला टाॅपर
गिरिडीहः
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में गिरिडीह सीसीएल डीएवी के छात्र मेराज अंसारी और उनके परिजनों के खुशी का ठिाकना नहीं रहा। जब सीसीएल डीएवी के इस छात्र को जानकारी मिली कि उसने विज्ञान संकाय में 98.4 अंक हासिल कर जिला स्तर पर टाॅपर रहा। सीबीएसई बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेराज असंारी को 98.4 अंक मिला। जबकि बीएनएएस डीएवी के छात्र फैयाज को 97.8 अंक हासिल हुआ। इसके बाद मेराज अंसारी को 12वीं के विज्ञान विषय में जिला टाॅपर माना गया। वहीं सीसीएल डीएवी स्कूल के छात्र चिराग सिन्हा और समृद्धि सिन्हा क्रमशः 98 फीसदी अंक लाकर जिला स्तर पर दुसरे स्थान पर तो स्कूल स्तर पर दुसरे टाॅपर घोषित किए गए। जबकि सृष्टि कुमारी को 97.8 अंक मिला। और सृष्टि तीसरे स्थान पर घोषित की गई। इस बीच सीसीएल डीएवी के वाणिज्य संकाय में ही हर्षिता कुमारी को 95.8 अंक हासिल हुआ। तो वाणिज्य संकाय में हर्षिता कुमारी स्कूल टाॅपर घोषित की गई। जबकि नैंसी गुप्ता को 93. 8 और अपूर्वा बनर्जी 91 फीसदी अंक लाकर क्रमशः दुसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इधर जिला स्तर पर टाॅपर रहे मेराज अंसारी के परीक्षा परिणाम पर सीसीएल डीएवी स्कूल का उत्साह देखते ही बन रहा है। क्योंकि मेराज ने 98. 4 अंक हासिल कर जिला स्तर पर टाॅपर रहे।