LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बारिश ने गिरिडीह में भी लोगों की परेशानी बढ़ाया, बाभनटोली रोड स्थित घर पर गिरा विशालकाय पेड़

गिरिडीहः
बंगाल की खाड़ी में निम्न प्रकार के दबाव के कारण हो रहे मूषलाधार बारिश ने शुक्रवार को गिरिडीह में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। एक तरफ जहां इसी मूषलाधार बारिश के कारण शुक्रवार की सुबह से ही बाजार पर सन्नाटा पसरा रहा। और लोग बारिश से बचने के लिए घरों में दुबके रहे। तो वहीं दुसरी तरफ मूषलाधार बारिश के कारण शहर के बाभनटोली रोड के मुसद्दी गली स्थित रमेश भगत के घर पर विशालकाय पेड़ गिर गया। शुक्रवार की शाम हुए इस घटना का कारण रेलवे विभाग की लापरवाही के रुप में सामने आ रहा है। क्योंकि पेड़ जर्जर होने के कारण भी रेलवे के पदाधिकारियों ने इस पेड़ को काटना जरुरी नहीं समझा। जबकि कई स्थानीय लोग जर्जर पेड़ की जानकारी रेलवे के पदाधिकारियों को दे चुके थे। लिहाजा, जर्जर होने के कारण ही पूरा पेड़ ही गृहस्वामी रमेश भगत के घर पर गिर पड़ा। गनीमत यह रही कि पूरा पेड़ जब रमेश भगत के घर पर गिरा। तो उस वक्त मूषलाधार बारिश के कारण घर के सभी सदस्य कमरें के भीतर थे। इसे जानमाल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ। लेकिन गृहस्वामी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। कई कीमती समान टूट गए, तो पेड़ गिरने के कारण ही घर की दीवार भी टूट गई। यही नही पेड़ की डालियां आंगन में गिरी। इसके कारण आंगन में रखा कई बर्तन क्षतिग्रस्त हो गया। इधर घटना को लेकर गृहस्वामी समेत स्थानीय लोगों में इस बात का गुस्सा है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी रेलवे की और से इस पेड़ को हटाने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। शुक्रवार की सुबह से हो रहे बारिश ने एक बार फिर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के जलस्त्रोत को लबालब भर दिया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons