उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न
- छुटे व नये लाभुकों का लंबित शौचालय निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश
कोडरमा। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), छुटे व नये लाभुकों के शौचालय निर्माण एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि छुटे व नये लाभुकों का लंबित शौचालय निर्माण अगस्त माह के अंत तक पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों व स्वस्थ केंद्रों में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय नहीं है, वैसे सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, सरकारी स्कूलों व स्वस्थ केंद्रों का पंचायतवार सूची उपलब्ध करायें। साथ ही इन स्थानों में पेयजल एवं हैंडवास यूनिट का समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिये। बैठक में जिला समन्वयक की बहाली को लेकर भी चर्चा की गयी, जिसमें उपायुक्त के द्वारा दैनिक कर्मी के रूप में दो जिला समन्वयक रखने की बात कही। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 का सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश सभी प्रखंड समन्वयक को दिये। इस मौके पर उप विकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला अग्रणी प्रबंधक महेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जयसवाल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर व अन्य मौजूद थे।