गैस सिलेंडर में रिसाव ने पकड़ी आग, तीन लोग जख्मी
गिरिडीह। जिले के धनवार प्रखण्ड स्थित बड़ा बाजार में गैस सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई। इस आग की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का धनवार रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है।
मरम्मत के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़ा बाजार निवासी किशन लाल की पत्नी जया देवी ने सुबह का नास्ता बनाने के लिए जैसे ही सिलेंडर का नाॅब खोला, वैसे ही सिलेंडर से रिसाव होने लगा। जैसे तैसे उन्होने नाॅब को बंद किया और किशन लाल को इसकी जानकारी दी। किशनलाल ने गैस एजेंसी में फोन कर डिलेवरी ब्वाय रवि कुमार को बुलाया और सिंलेंडर को ठीक करने के लिए कहा। रवि ने जैसे ही सिलेंडर का मरम्मत शुरू किया वैसे ही सिलेंडर में आग पकड़ लिया। इस आग की चपेट में रवि कुमार और जया देवी आ गए और दोनों बुरी तरह झुलस गए। वहीं पास में खड़े किशन लाल ने जब आग बुझाना चाहा तो वह भी जख्मी हो गया। इधर हल्ला सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आग पर किसी तरह काबू पाया।