LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मृतक चंदन और अंशु बरनवाल के परिजनों से मिलने तिसरी पहुंचे भाजपा नेता बाबूलाल मंराडी

कहा पूरे मामले की सही जानकारी दी जाती, तो उसी अनुसार जांच भी कराया जाताः बाबूलाल मंराडी

गिरिडीहः
सगे कारोबारी भाईयों चंदन और अंशु बरनवाल की हत्या के पांच दिनों बाद बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी तिसरी स्थित मृतकों के घर पहुंचे। इस दौरान भाजपा विधायक दल के नेता मंराडी ने परिजनों से मुलाकात किया। तो परिजनों को भरोषा दिलाया कि हर हाल में परिजनों को इंसाफ मिलेगा। क्योंकि वे खुद भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। चंदन और अंशु की मां और चंदन की पत्नी से मुलाकात के दौरान भाजपा नेता मंराडी ने कहा कि घटना पर उन्हें भी अफसोस है। जिस घर के दो जवान बेटों की हत्या हो जाएं। उस घर के हालात को समझा जा सकता है। इस बीच मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में भाजपा नेता मंराडी ने कहा कि चंदन और अंशु की मौत में कुछ हद तक जमुई पुलिस की लापरवाही दिख रही है। वैसे दोनों भाईयों के लापता होने की सूचना उन तक भी पहुंचा था। लेकिन सगे भाईयों के हत्याकांड के इस मामले में परिजनों ने जिस प्रकार की सूचना दी। उसी अनुसार जांच किया गया। अगर परिजनों द्वारा सही मामला बताया गया रहता तो उसी वक्त मामले के अनुसार जांच का दबाव दोनों जिलों की पुलिस पर बनता। लिहाजा, चंदन व अंशु हत्याकांड में परिजनों द्वारा गलती की बात भाजपा नेता मंराडी द्वारा साफ तौर पर कहा गया। हालांकि मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान मंराडी ने यह भी कहा कि तिसरी पहुंचने के साथ ही वे जमुई एसपी से वार्ता कर चुके है। एसपी ने भी साफ तौर पर कहा कि फरार मुख्य अभियुक्त को लेकर छापेमारी की जा रही है। जबकि घटना में शामिल दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इधर चंदन और अंशु के घर पहुंचे भाजपा नेता मंराडी के साथ तिसरी भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons