कोलडीहा मुहल्ले में पाईप लाईन बिछाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और रोड़ेबाजी, महिलाएं हुई घायल
गिरिडीहः
पानी कनेक्शन के लिए पाईप लाईन बिछाने को लेकर रविवार को शहर के कोलडीहा में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष की और से एक-दुसरे के घर पर रोड़ेबाजी भी हुई। जिसमें कोलडीहा की यास्मीन प्रवीण, सोफिया नाज को जहां पथराव में गंभीर चोट भी लगा। वहीं आरोप है कि कोलडीहा के मो. श्मसेर, मो. मिसिर, मो. शब्बीर और सद्दाम ने यास्मीन और सोफिया नाज के साथ इनके परिवार के पुरुष सदस्यों के साथ लाठी और राॅड से पीटाई कर दिया। हालांकि वक्त पर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे। जिसे पाईप लाईन बिछाने को लेकर दो पक्षों के बीच आपस में हुआ मारपीट की घटना अधिक हिंसक रुप नहीं लिया। वैसे दो पक्षों के बीच हुए मारपीट और रोड़ेबाजी की घटना के दौरान मुहल्ले के राजेश पासवान की मां को भी सिर पर पत्थर लगने से गंभीर चोटे आई है। इधर घटनास्थल पहुंचे थाना प्रभारी चैधरी ने पूरे मामले की जानकारी ली। और सोफिया नाज व यास्मीन प्रवीण से आरोपियों के खिलाफ आवेदन देने को कहा। वैसे दुसरे पक्ष मिसिर और शब्बीर की और से भी यास्मीन प्रवीण व सोफिया नाज समेत कई के खिलाफ आवेदन देने की बात कही जा रही है।
जानकारी के अनुसार शब्बीर, मिसिर और मो. सागिर अपने घर में पानी का कनेक्शन के लिए पाईप लाईन बिछा रहे थे। जिस रुट में तीनों के द्वारा पाईप लाईन बिछाया जा रहा था। उसी रुट में सोफिया नाज और यास्मीन प्रवीण का भी घर पड़ता था। लिहाजा, घर के रास्ते से गड्डा खोदकर बिछाए जा रहे पाईप लाईन का ही यास्मीन और सोफिया नाज के साथ उनके घर के पुरुष सदस्यों ने जब विरोध किया। तो पहले दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरु हो गया। इसके बाद दोनों और से मारपीट शुरु हो गया। जिसमें दोनों पक्ष के लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए।