LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जन्माष्टमी पर गिरिडीह डीएवी ने किया फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों के प्रतिभा ने मोहा मन

गिरिडीहः
कृष्ण जन्मास्टमी को लेकर बीएनएस डीएवी स्कूल गिरिडीह ने सोमवार को आॅनलाईन फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का आयोजन किया। नर्सरी से कक्षा दुसरे तक के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्कूल के क्षेत्रिए निदेशक सह प्राचार्य पी. हाजरा के नेत्तृव में हुए प्रतियोगिता के दौरान इन कक्षाओं के कई प्रतिभागियों ने भगवान कृष्ण और राधा का वेशधर कर अपनी प्रतिभा दिखाया। तो मौके पर मटके के साथ कई नन्हीं छात्रा राधा का वेशधरे बेहद मनमोहन लग रही थी। आॅनलाईन प्रतियोगिता में ही कई प्रतिभागियों ने भगवान कृष्ण और राधा के वेश में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया।

तो आॅनलाईन प्रतियोगिता के दौरान ही कुछ नन्हें प्रतिभागियों ने नृत्य भी पेश किया। इन प्रतिभागियों के नृत्य भी शिक्षकों व निर्णायक सदस्यों को बेहद मनमोहक लगा तो रोमांचक भरा भी था। नन्हें प्रतिभागियों की प्रस्तुती देखकर निर्णायकों के साथ शिक्षकों ने जमकर सराहना किया। एक घंटे से अधिक चले आॅनलाईन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कृष्ण और राधा के रुप में अपनी भक्ति और आस्था भी व्यक्त किया।

इधर स्कूल की और से आयोजित प्रतियोगिता को लेकर स्कूल के प्राचार्य हाजरा ने कहा कि डीएवी स्कूल ऐसे कार्यक्रम के जरिए ही बच्चों का मानसिक विकास का प्रयास करता है। प्रतियोगिता में योगनेश, ईशानवी, सयन नायक, रोनित आर्या, रौशन रंजन और सृष्टि, कुलसुम अरशद, आदित्य और आयुष राज समेत कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इधर प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक नवीन मिश्रा, मनीष कुमार समेत अन्य ने महत्पूर्ण भूमिका निभाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons