केसीसी ऋण के लिए 836 किसानों ने किया आवेदन
गिरिडीह। गावां प्रखंड के सभी पंचायतों में शनिवार को कृषि विभाग की ओर से केसीसी ऋण के आवेदन करने को ले एक कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में मुख्य रूप से बीईओ लियोपोल सोरेन व बीटीएम कुमार इंद्रजीत शेखर उपस्थित थे। कैंप में कुल 836 किसानों ने केसीसी ऋण के लिए आवेदन जमा किया। बीटीएम कुमार इंद्रजीत शेखर ने कहा कि जिन किसानों ने केसीसी ऋण के लिए आवेदन जमा नहीं किया है वह आगामी 19 जुलाई को अपने अपने पंचायत भवन में आयोजित होने वाले कैंप में आवेदन अवश्य दे दें। कहा कि किसानों को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा सभी किसानों को केसीसी ऋण से जोड़ा जा रहा है। ऋण को लेकर किसान बेहतर रूप से कृषि कार्य कर सकेंगे।
Please follow and like us: