LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की हुई समीक्षा बैठक

  • अवैध खनन, परिवहन व भंडारण करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

गिरिडीह। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, पूर्वी, वन प्रमंडल पदाधिकारी पश्चिमी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता सहित जिले के सभी संबंधित अधिकारी शामिल हुए। बैठक में अवैध पत्थर उत्खनन, अवैध बालू/कोयला/अभ्रक उत्खनन के रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान सीसीएल के पट्टा क्षेत्र, वन क्षेत्रों हो रहे मायका अभ्रक के अवैध उत्खनन व अन्य क्षेत्रों में कोयलें के अवैध उत्खनन व प्रेषण के रोकथाम सहित कई बिन्दूओं पर चर्चा की गई। साथ ही बालू घाटों के संचालन एवं बालू के अवैध भंडारण उठाव एवं परिवहन के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान जिले में अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा वन क्षेत्र में भी खनन करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनपर प्राथमिकी दर्ज कर उचित करवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की जांच करने का निर्देश दिये गए।

बैठक के दौरान सदर एसडीएम ने कहा कि अवैध उत्खनन रोकने की दिशा में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी से समन्वय बनाकर संबंधित विभाग कड़ा रूख अख्तियार करें। कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं। जांच-पड़ताल के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। बैठक में जिले के सभी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी प्रखंड के अंचलाधिकारियों के अलावे संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons