LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

भाजपा जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न, रुठे कार्यकर्ताओं को नहीं मनाने पर प्रर्देश महामंत्री ने किया नाराजगी जाहिर

गिरिडीहः
भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक सोमवार को गिरिडीह के जिला कार्यालय हरिचक में हुआ। बैठक में शामिल होने पार्टी के प्रर्देश महामंत्री प्रदीप वर्मा और जिला प्रभारी अमित तिवारी शामिल हुए। तो जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, नागेन्द्र महतो, जयप्रकाश वर्मा और लक्ष्मण स्वर्णकार भी शामिल हुए। पार्टी के जिला कार्यसमिति की बैठक से मीडिया को दूर ही रखा गया था। लिहाजा, चार घंटे तक चले बैठक के दौरान प्रर्देश महामंत्री प्रदीप वर्मा और जिला प्रभारी अमित तिवारी ने मौजूद कार्यसमिति के सदस्यों के बीच हेमंत सरकार के नाकामी और केन्द्र के मोदी सरकार की उपलब्धियों को डोर-टू-डोर पहुंचाने का टिप्स दिया। वैसे पार्टी सूत्रों की मानें तो कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रर्देश महामंत्री और जिला प्रभारी ने इस बात को लेकर कड़ी नाराजगी जाहिर किया कि पिछले तीन महीनें के भीतर जिलाध्यक्ष से नाराज हुए कार्यकर्ताओं के घर वापसी को लेकर जिला स्तर पर कोई पहल नहीं किया गया। इसके लिए जिलाध्यक्ष समेत तमाम नेताओं के रवैये पर इशारों-इशारों में नाराजगी जाहिर किया गया। वैसे बैठक में कोरोना काल में ही जिले के हर मंडल में मंडल प्रभारी मनोनित करने का निर्देश जिला कार्यसमिति के सदस्यांे को मिला। तो दुसरे लहर में लोगों का सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाया गया। प्रर्देश महामंत्री ने इस दौरान संगठन को बूथ स्तर पर पहुंचाने का निर्देश दिया। साथ ही हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य में खराब होते विधी-व्यवस्था से लोगों को अवगत कराने की बात कही। महामंत्री ने सुझाव दिया कि एक-एक कार्यकर्ता को संगठन के एक-एक कार्य से जुड़ना है। तभी आने वाले दिनों में सफलता मिलेगी।
जिला कार्यसमिति की बैठक में चुन्नूकांत, किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा, अशोक उपाध्याय, संदीप डंगाईच, प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य मुकेश जालान, हरमिंदर सिंह बग्गा, नुनूलाल मंराडी, कामेशवर पासवान, देवराज, रागिनी लहरी, संजू देवी, ज्योति शर्मा, राजेश जायसवाल समेत काफी संख्या कार्यसमिति सदस्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons