LatestNewsTOP STORIESगिरिडीहराँची

ब्लैक फंगस की मरीज उषा देवी का रिम्स में इलाज के दौरान मौत

हाईकोर्ट की फटकार के बाद गिरिडीह की मरीज का हुआ था आपरेशन

रांची। ब्लैक फंगस की मरीज गिरिडीह जिले के पचम्बा निवासी उषा देवी की मौत रविवार को रिम्स में हो गया। उसका आपरेशन तीन दिन पूर्व ही रिम्स में हुआ था। हाईकोर्ट की फटकार के बाद रिम्स प्रबंधन ने ब्लैक फंगस की शिकार महिला के ऑपरेशन का फैसला लिया था। इसके पूर्व इलाज में लापरवाही और पिछले तीन माह से अस्पताल में भर्ती गिरिडीह के पचम्बा निवासी ब्लैक फंगस की मरीज उषा देवी के परिजन अपने मरीज की इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे थे। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बेहतर इलाज की गुहार लगायी थी। जब उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो परिजनों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले पर संज्ञान लेते हुए रिम्स प्रबंधन को फटकार लगाते हुए मरीज के आपरेशन का आदेश दिया था।

सेप्टीसीमिया के कारण हुई मौत

ब्लैक फंगस की शिकार मरीज उषा देवी की मौत का कारण रिम्स ईएनटी विभाग की हेड डॉ सीके बिरुआ ने सेप्टीसीमिया बताया है। उन्होने बताया कि मरीज के सेप्टीसीमिया में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। ऑपरेशन के बाद उषा देवी की आंख से रक्तश्राव होने लगा था। जिसके बाद उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया था। मरीज का रक्तचाप भी निम्न स्तर पर पहुंच गया था। इधर महिला की मौत के बाद परिजन रिम्स प्रबंधन के खिलाफ आगे की कार्रवाई की सोच रहे हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons