LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उरवां प्लांट के मशीन में आई गड़बड़ी, पानी सप्लाई बाधित

30 हजार की आबादी 2-3 दिनों तक रहेगी प्रभावित

झुमरी तिलैया। चंदवारा प्रखंड अंतर्गत उरवां प्लांट में आई मशीन की गड़बड़ी के कारण रविवार को झुमरी तिलैया के तीन पानी टंकी में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। वहीं अगले दो-तीन दिनों तक इन पानी टंकी से पानी की आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। बताया गया कि प्लांट के 11 केवी केवल कीट में खराबी आ गई है। यह किट कोडरमा, हजारीबाग सहित आसपास के जिलों में उपलब्ध नहीं है। इस कीट को कोलकाता या रांची से लाया जाएगा। पीएचडी के जेई सुनील कुमार ने बताया कि रविवार को विकेण्ड लॉकडाउन की वजह से बंगाल और झारखंड में बंदी रहती है। वहां से सामान मंगाने के बाद ही इसे लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी किट मिलेगा पानी सप्लाई उतनी जल्द हो पाएगी। ऐसे में अगले 2-3 दिनों तक झुमरी तिलैया के गांधी स्कूल अड्डी बांग्ला और गुमो के पानी टंकी में 2 लाख और सवा सवा लाख गैलन पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। बताते चलें कि इन इलाकों में इन पानी टंकी से लगभग 30 हजार आबादी सप्लाई के पानी से जीवन यापन करते हैं। जबकि पुराना पानी टंकी और सीएस स्कूल पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons