कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने का एक ओर प्रयास
- इस शनिवार को भी शाम 4 बजे से सोमवार सुबह तक रहेगा कंप्लीट लॉकडाउन
- मेडिकल सेवा व मिल्क बूथ रहेंगे खुले
रांची। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि 24 जून तक के लिए बढ़ाई गई है। लेकिन इस रविवार को भी पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। जी हां शनिवार को शाम 4 बजे से लेकर सोमवार को सुबह 6 बजे तक कंप्लीट लाॅकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ मेडिकल सेवा, होटल रेस्टोरेंट द्वारा होम डिलिवरी व मिल्क बूथ छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
बताया जाता है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण काफी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के साथ साथ खरीददारी करने के लिए निकल जाते हैं। इससे बाजार, सड़क और पिकनिक स्पॉट पर अनावश्यक जमा हो जाती है। जिससे संक्रमण के फैलने की संभावना अधिक हो जाती है। ऐसे में संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने कंप्लीट लॉकडाउन लगाया है।
रविवार को लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी चैक-चैराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश प्रशासनिक स्तर पर दिया गया है। इस दौरान बिना वजह के बाहर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी करेगी। ट्रेन-प्लेन से यात्रा करने वालों को अपने साथ टिकट रखकर चलना होगा।