किसानों ने की मांग नदी किनारे बने गार्डवाल
गिरिडीह। गावां प्रखंड के पसनौर पंचायत के किसानों ने बरसात में नदी के बढ़ते जलस्तर और उससे हो रहे खेतों में नुकसान को रोकने के लिए जल्द ही गार्डवाल बनाने का मांग की है। किसानों व ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से छोटकनी नदी का जलस्तर बरसात में बढ़ जाता है। जलस्तर के बढ़ जाने से नदी का पानी खेतों में उतर जाता है और फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ ही खेतों की मिट्टी की भी कटाई कर जाती है। बताया कि इससे उन्हें प्रत्येक वर्ष बरसात में भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों व किसानों का कहना है कि अगर इस नदी के किनारे गार्डवाल का निर्माण हो जाता है तो उन्हे काफी हद तक राहत मिलेगी। इसलिए उन्होंने विभाग व सरकार से मांग किया है कि छोटकनी नदी के किनारे जल्द ही गार्डवाल का निर्माण कराया जाए, तभी उनके खेत और फसल नदी के उफनते पानी से बचेंगे।
Please follow and like us: