जलावन की लकड़ी के लिए ग्रामीण काट रहे हैं हरे भरे पेड़
वन विभाग ने जब्त किया सखूआ की लकड़ी
गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के भुराई में अवस्थित जंगल से हरे भरे सखुआ की कटाई जारी है। इसकी सूचना पर शनिवार को वन विभाग की टीम ने भुराई गांव मंे छापामारी की। इस दौरान टीम ने काफी मात्रा में कटे हुए पेंड को जप्त कर बिट कार्यालय लाया। बताया जाता है कि भुराई पालमो गांव के कई लोग जलावन के लिये जंगल से सखुआ के छोटे छोटे पेड़ पौधा को काट कर घर ले जाते है। वन विभाग की दबिश के बाद भी एक दिन पूर्व दर्जनों सखुआ का पेड़ काट लिया गया था जिसे कुछ लोग घर ले गए। इसकी सूचना मिलने पर वनपाल के निर्देश पर वनरक्षी अशोक कुमार यादव, पवन कुमार विश्वकर्मा, रविश कुमार ने भुराई गांव जाकर सखुआ के कटे पेड़ को कई लोगो के घर घर के सामने से जब्त कर ट्रेक्टर से बिट कार्यालय लाया। वनरक्षी पवन कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि भुराई जंगल से सखुआ पेड़ कटाई करने वालों को चिन्हित कर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। गौरतलब है कि लोग उज्जवला योजना से मिलने वाली गैस सिलेंडर के बाद भी लकड़ी जलाने की परंपरा को नही छोड़ रहे है। जिसके कारण जलावन के लिए लोग जंगल से हरे हरे पेड़ काट लेते है। कुछ दिन पुर्व भण्डारी गांव की महिलाओं द्वारा भी जंगल से जलावन काटने पर उनकी टांगी जब्त की गई थी। हालांकि ग्राम वन सुरक्षा समिति के द्वारा रोकने के प्रयास की जा रही है।