Latestपॉलिटिक्स

अपनों ने कर ली महागठबंधन से कट्टी, दिया झटका

राजद के वरिष्ठ नेता भोला राय समेत कांग्रेस व रालोसपा से भी दिग्गज पहुंचे जदयू

पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को अपनों ने ही महागठबंधन को बड़ा झटका दे दिया है। राजद के भोला राय ने जदयू का दामन थाम लिया है। जबकि कांग्रेस विधायक सुदर्शन और पूर्णिमा यादव ने भी जदयू की सदस्यता ले ली है। उधर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के प्रवक्ता अभिषेक झा भी जदयू के साथ आ गये हैं। इससे पहले राजद के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

रघुवंश प्रसाद के आरजेडी छोड़ने के बाद से लगातार उनके एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हैं। वहीं जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने पहले ही कह दिया था कि अगर वे एनडीए में आते हैं तो उसका हृदय से स्वागत है। इसके साथ ही राजद के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले राघोपुर के पूर्व विधायक राजद नेता भोला राय भी जेडीयू में शामिल हो गए हैं। जदयू के प्रदेश कार्यालय में सांसद ललन सिंह ने सभी सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सांसद ललन सिंह ने कहा कि सभी का जदयू में हार्दिक स्वागत है। भोला राय 3 बार राजद के विधायक रहे हैं। भोला बाबू ने लालू यादव के लिए सीट त्याग दी थी। लेकिन, राजद ने उन्हें अपमानित किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons