आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तीन साल पूरे होने पर गिरिडीह में निकला प्रभात फेरी
गिरिडीहः
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तीन साल पूरे होने को लेकर बुधवार को गिरिडीह सदर अस्पताल से प्रभात फेरी निकाला गया। जन आरोग्य योजना के तीन साल पूरे होने के मौके पर 30 सितंबर तक आयुष्मान भारत पखवारा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सदर अस्पताल से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। तो प्रभात फेरी को सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. फजल अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सदर अस्पताल से निकले प्रभात फेरी में इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के गिरिडीह के जिला समवंयक मधुसूदन सिंह के अलावे आयुष्मान भारत योजना से जुड़े गिरिडीह के 20 प्राईवेट हाॅस्पीटल और 12 सरकारी अस्पताल भी शामिल हुए। जिसमें कई प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सक प्रभारी थे। प्रभात फेरी के माध्यम से चिकित्सक और स्वास्थ कर्मियों ने इस दौरान शहर वासियों को जन आरोग्य योजना से पांच लाख के स्वास्थ बीमा की जानकारी दिया। तो लोगों को बताया अब इलाज के लिए गरीबों को परेशान होने की जरुरत नहीं। बल्कि, सरकार की यह योजना हर गंभीर बीमारियों के इलाज में सहयोग करती है। ऐसे में हर व्यक्ति को गोल्डेन कार्ड का बनाना चाहिए। जिसे बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अपनी सुविधानुसार प्राईवेट नर्सिंग होम में इलाज करा सके।