गावां बीडीओ ने की टीकाकरण में तेजी लाने की अपील
गिरिडीह। कोरोना वैक्सिन ही कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई का सुरक्षा कवच है। वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित है। लोग बेवजह अफवाहों पर ध्यान न देकर वैक्सिनेशन कराएं। उक्त बातें गावां प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी ने बुधवार को वैक्सीन की गति में और तेजी लाने की अपील करते हुए कही। बीडीओ ने 45 प्लस उम्र के लोगों को टीकाकरण हेतू समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, व्यापारियों, समाज के बुद्धजीवी वर्ग, गावां प्रखण्ड की जनता एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के लोगों से समाज में जागरूकता लाने की अपील की। कहा कि सभी के संयुक्त पहल से ही कोरोना के खिलाफ जारी जंग हम जीत सकते हैं।
लोगों को जागरूक करने के लिए लोग आए आगे
मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव ने कहा कि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके मन में कोविड टीकाकरण को लेकर कई तरह की भ्रांतियां हैं। जिसे हम सभी लोग मिलकर दूर करना है। विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि कोविड के टीकाकरण को लेकर एक बार सभी को संयुक्त रुप से घर -घर जाकर लोगों को जागरूक करने की जरुरत है। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पंचायत स्तर पर टीकाकरण को लेकर लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट हो, इसके अलावा वार्ड स्तर से लेकर, पंचायत एवं प्रखण्ड स्तर के सभी जिम्मेदार नागरिकों को इसे सामाजिक दायित्व समझकर भागीदारी सुनिश्चित करने का वक्त आ चुका है। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहायक परियोजना पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी और बाल मित्र ग्राम कार्यकर्ता विक्कू कुमार उपस्थित थे।