LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

झमाझम बारिश ने बदला मौसम, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

कोडरमा। बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को मंगलवार को राहत मिली। पिछले दो दिनों से शहर के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल थे। मंगलवार की सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। मंगलवार को सुबह से आसमान हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया, साथ ही दिन भर रुक रुककर धूप देखने को मिल रहा था। लेकिन उमस भरी गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाती रही। शाम होते ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरु हो गई। जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मुहल्लों की सड़को पर व घरों की बालकोनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। वहीं देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे, इस वजह से रात को फिर एक बार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons