स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का उल्लंघन कर हो रहा था जिम का संचालन, हुई कार्रवाई
कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित देवश्री कॉम्प्लेक्स में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले जिम का संचालक पर पुलिस ने कार्रवाई की है। गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए जिम के संचालन करने की गुप्त सूचना कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब को मिली थी। एसपी के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में सोमवार को एम्बीशन जिम में छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान जिम के अंदर सात लोग एक्सरसाइज करते हुए मिले। जिन्हें कड़ी फटकार लगाने के बाद नाम, पता और मोबाइल नंबर लेकर पुलिस ने हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया। वहीं जिम के संचालक सन्नी कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जिम को सील किया जाएगा। वही जिम संचालक ने कहा कि पिछले एक महीने से भी अधिक समय से लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, ऊपर से जिम परिसर का किराया भी देना है। ऐसे में उन्होंने कुछ दिन पहले सीमित लोगों के लिए सुबह मात्र 2 घंटे के लिए जिम का संचालन शुरू किया था। वही इस छापेमारी के दौरान तिलैया थाना के एसआई ऋषिकेश कुमार, तकनीकी शाखा के किशलय कुमार, कुणाल कुमार समेत पुलिस बल के अन्य जवान मौजूद थे।