प्रेरणा शाखा ने गौशाला में किया गौ आहार कार्यक्रम का आयोजन
कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा के द्वारा सोमवार को कोडरमा गौशाला परिसर में गौ आहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत चोकर, गुड़, हरी घास गायों को खिलाया गया। मौके पर शाखा की अध्यक्ष प्रीति केड़िया ने कहा कि सेवा और समर्पण प्रेरणा शाखा का मुख्य उद्देश्य है। गौ सेवा कर सुख, समृद्वि के साथ-साथ हमें 36 करोड़ देवी-देवताओं की सेवा का मौका मिलता है। कार्यक्रम की पीडी शालू चैधरी और श्रेया केड़िया ने कहा कि गौ सेवा ही सच्ची सेवा है। और गौ माता के लिए प्रेरणा शाखा समय-समय पर कई कार्यक्रम आयोजित करता है। वहीं सोमवार से ही विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर छह दिनी पौधा रोपन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष काजल गुप्ता ने बताया कि 31 मई से 5 जून तक 100 पौधे अलग-अलग स्थलों पर शाखा के द्वारा लगाया जाएगा। इसकी शुरुआत कोडरमा बाजार स्थित समीक्षा अग्रवाल के निवास स्थल से हुई। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की चुनौति से निबटने के लिए हमें पौधा लगाना चाहिए। कोरोना ने सबों को समझा दिया है कि ऑक्सीजन की कमी क्या होती है। ऐसे में जिला को हरा-भरा रखने के लिए पौधारोपण किया जा रहा है।