अनुमंडल पदाधिकारी ने दिलाई तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ
कोडरमा। विश्व तंबाकू निषेद्य दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल समेत जिले के विभागों के सभी कर्मियों को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। एसडीएम श्री कुमार ने किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने, अपने परिजनों या परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने का शपथ दिलाते हुए लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। साथ ही अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखने, साथ ही अपने सहयोगियों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा।
न करें तंबाकू सेवन, दूसरों को भी नहीं करने के लिए करें प्रेरित
एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि तंबाकू सेवन से विश्व में प्रतिवर्ष 5.4 लाख से भी अधिक लोगों की मौत होती है। विश्व में मुंह से संबंधित कैंसर के रोगियों की संख्या सर्वाधिक भारत में है, जिसमें 90 प्रतिशत मुंह के कैंसर तंबाकू सेवन के कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से हृदय और रक्त संबंधी बीमारियां भी तेजी से बढ़ती है और सभी प्रकार के कैंसरों में तंबाकू सेवन से जुड़ी कैंसरों का हिस्सा 40 प्रतिशत है। इसलिए हमें तंबाकू का सेवन करने से बचना चाहिए। एसडीएम श्री कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू का सेवन न करे और दूसरों को भी नहीं करने के लिए प्रेरित करें। इसके अतिरिक्त एसडीएम ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दण्डनीय अपराध है। तंबाकू से संबंधित पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कोटपा के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज, फ्लू कॉनर नोडल पदाधिकारी डॉ शरद, प्रधान लिपिक भुवनेश्वर राम, लिपिक राकेश रौशन, विनोद कुमार, रामेश्वर ठाकुर, बलदेव पंडित व अन्य सभी कर्मी मौजूद थे।