LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा : ब्लैक फंगस के पीड़ित की मदद को लोगों ने बढ़ाए हाथ

कोडरमा। कहा गया है कि नर सेवा ही नारायण सेवा होती है और सकारात्मक सोच और मदद की भावना हो तो बड़े से बड़े काम को आसान किया जा सकता है। जी हां हम बात कर रहे हैं जिले के झुमरी तिलैया के बाईपास निवासी 30 वर्षीय ब्लैक फंगस के मरीज रूपेश कुमार की। जिसका इलाज रांची के एक निजी क्लीनिक में हो रहा है। जिले में ब्लैक फंगस का पहला मामला 23 मई को मिला था। मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे रांची रेफर कर दिया गया था। जहां रांची के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

इलाज में हर रोज आ रहा है 50 हजार का बिल

मरीज के भाई ने कोडरमा में अपने मित्रों को जानकारी देते हुए बताया कि उसके भाई का उपचार अच्छे ढंग से चल रहा है। उसके भाई के आंख का आपरेशन कर फिलहाल उसे खतरे से बचा तो लिया गया है परन्तु खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। इस खतरे से निजात के लिए उसे एक हफ्ते के लिए हर दिन 7 इंजेक्शन लगाए जाएंगे। अब परेशानी यह है कि इस इंजेक्शन के लिए उसे प्रति इंजेक्शन लगभग साढ़े सात हजार रुपए अदा करने होंगे। इसके अलावे हॉस्पिटल व डॉक्टर चार्ज अलग से देने पड़ रहे हैं। मरीज के भाई ने बताया कि उसके पास जितनी भी जमा पूंजी थी उसने अब तक के इलाज के लिए हॉस्पिटल में अदा कर चुका है। इसके अलावा अपने सगे संबंधियों व दोस्तों से लगभग ढाई लाख रुपए कर्ज भी ले चुका हैं। मरीज जिस अस्पताल में भर्ती है उसका हर दिन का बिल लगभग 50 हजार रुपये आ जाता है। खर्च के लिए जब कोई उम्मीद नहीं दिखी तो परिवार के सदस्यों ने जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन के अलावा सोशल मीडिया पर मदद की अपील की है।

जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने दिये 51 हजार

मरीज के भाई के अपील के बाद कई लोगों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। संक्रमित रुपेश की मदद के लिए सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा 11 हजार रूपए की मदद की गई साथ ही सांसद ने कहा कि आगे जरुरत पड़ी तो ओर मदद करेंगी। वहीं जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने 51 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई है। जिप प्रधान ने आश्वासन दिया कि इनके बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों और प्रशासन से बात किया जाएगा। जिप प्रधान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ओर उपायुक्त रमेश घोलप से बेहतर स्वास्थ्य सेवा एवं जरुरी इंजेक्शन व दवाइयां उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया है। वहीं रोटरी क्लब ने भी लगभग 18 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है। इसके अलावा कई स्वयं सेवी संगठन व व्यक्तिगत रूप से शहर के सामाजिक लोग अपने सामर्थ के अनुसार युवक को स्वस्थ होने के लिए आर्थिक मदद कर रहे है। बहरहाल लोग इनके स्वस्थ भविष्य के लिए कामना भी कर रहे हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons