चोरों ने किया करीब दो लाख के जेवर व नगदी पर हाथ साफ
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झरियागादी रेल लाइन के निकट एक घर में चोरों ने सेंधमारी कर करीब दो लाख के जेवर समेत 10 हजार नगद की चोरी कर ली। घटना के बाद गृहस्वामी उज्ज्वल झा ने मुफ्फिसल थाना आवेदन दिया है। चोरी की जानकारी देते हुए उज्ज्वल झा और उसके बेटे पंकज झा ने बताया कि चोरों ने छत के दरवाजे को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। भुक्तभोगी बताया कि उनका एक घर कर्बला रोड में भी है, जबकि झरियागादी स्थित उनके दूसरे घर में उनका दुकान भी है। बताया कि गुरूवार की शाम वे और उनका पुत्र कर्बला रोड स्थित घर चले गए थे। इसी बीच चोरों ने घर को खाली देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया कि चोरों ने दुकान से आठ हजार नगद के साथ घर के कमरे में रखे अलमीरा और ट्रंक से कीमती कपडों व करीब दो लाख के जेवर की चोरी कर ली। बताया कि चोरों ने मंगलसूत्र, चेन, सोने की अंगुठी और पायल समेत कई जेवर पर हाथ साफ किया है। घटना की जानकारी उन्हें दुकान खोलने के बाद मिली। इधर समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई थी।